Malaika arora celebrates Valentine's day in Unique style, Watch Video | FilmiBeat

2020-02-14 3

Malaika arora celebrates Valentine's day in different style, Video goes Viral. Valentine's Day is considered to be a day of love and especially couples on this day plan to surprise each other, give gifts and spend time together but this Valentine's Day was celebrated by Bollywood actress Malaika Arora in a very special way. she planted a plant on the special occasion of Valentine's Day and also shared a video related to it on social media. While sharing the video, Malaika Arora also exhorted people that there is no single day to love or do anything special.

वैलेंटाइन डे प्यार का दिन माना जाता है और खासकर कपल्स इस दिन एक-दूसरे को सरप्राइज देने, गिफ्ट देने और साथ में वक्त बिताने की प्लानिंग करते हैं... लेकिन इस वैलेंटाइन डे को बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने बड़े ही खास अंदाज में मनाया है...उन्होंने वैलेंटाइन डे के खास मौके पर एक पौधा लगाया और इससे जुड़ा एक वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया...इससे इतर मलाइका अरोड़ा ने वीडियो शेयर करते हुए लोगों को नसीहत भी दी कि प्यार करने के लिए या कुछ खास करने के लिए कोई एक ही दिन नहीं होता है....मलाइका अरोड़ा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है...मलाइका अरोड़ा ने वीडियो में पौधा लगाते हुए बताया कि वो इस वैलेंटाइन डे कुछ खास करने जा रही हैं...ऐसे में उन्होंने फैंस से भी जुड़ने की बात कही है..

#MalaikaArora #ArjunKapoor #ValentinesDay